कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक स्वागत मंच से गाली दिए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीप ड्राइवर मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रिजवी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और माहौल बिगाड़ने का आरोप है।
घटना के बाद से स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे सुनियोजित करार दिया, जबकि कांग्रेस ने कहा कि पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है।
👉 बिहार की राजनीति और कानून-व्यवस्था से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।