सीतामढ़ी। जिले में सियासी हलचल उस वक्त तेज हो गई जब सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के डुमरा स्थित आवास को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी गई। इस संबंध में मनीष कुमार राउत ने डुमरा थाना में मामला दर्ज कराया है।
एफआईआर में राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा (निवासी–कमलदह, थाना बथनाहा) को आरोपित किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सांसद के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
👉 बिहार की ताज़ा और बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।