ओपी राजभर का कांग्रेस-आरजेडी पर हमला, पीएम मोदी पर टिप्पणी की निंदा


संवाद 

लखनऊ/पटना। सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव पर सीधा निशाना साधा।

राजभर ने कहा कि “जो लोग कभी कांग्रेस को कोसते थे, वही आज कांग्रेस के मंच पर उनके साथ खड़े हैं।” उन्होंने दरभंगा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं।

संभल हिंसा रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि हिंदुओं के पलायन के लिए सपा-बसपा और कांग्रेस जिम्मेदार रही हैं। “जब-जब इनकी सरकारें रहीं, दंगे हुए, कर्फ्यू लगा और जनहानि हुई। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी की सरकार को साढ़े 8 साल से ज्यादा हो गया है, इस दौरान कोई दंगा नहीं हुआ। अगर किसी ने कोशिश भी की तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई हुई।”

राजभर के इन बयानों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। बिहार चुनाव के पहले NDA घटक दलों के नेता विपक्ष पर हमलावर होते जा रहे हैं।

👉 बिहार और यूपी की सियासत की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.