आरा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की रैली में शनिवार को बड़ा राजनीतिक बयान सामने आया। रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने खुद को विपक्षी INDIA गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और यही वजह है कि महागठबंधन और INDIA गठबंधन की ताकत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की बागडोर अब युवाओं के हाथ में आनी चाहिए और इस बार वे ही मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
तेजस्वी की इस एकतरफा घोषणा ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। हालांकि, अब तक INDIA गठबंधन की ओर से किसी भी दल ने औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। माना जा रहा है कि इस बयान पर कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों की प्रतिक्रिया अहम होगी।
👉 बिहार चुनाव और महागठबंधन की हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।