पटना। वोटर अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा सांसद और पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा –
"अगर चुनाव को लेकर कर्नाटक की गणना को उनका दावा एटम बम था, तो वो तो दिवाली का पटाखा भी साबित नहीं हुआ। ऐसे में वो हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं।"
रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को गैरजिम्मेदार बताते हुए कहा कि,
"जब भी मैं संसद के बाहर या अंदर राहुल गांधी को सुनता हूं तो मुझे यह समझने में समय लगता है कि वह कहना क्या चाह रहे हैं।"
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा के इस हमले के बाद बिहार की राजनीति में नया सियासी घमासान छिड़ गया है।
👉 बिहार चुनाव और राजनीति से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।