मुजफ्फरपुर में नवरात्रि के मौके पर आयोजित फलाहार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मां के भक्तों के बीच तलवार का वितरण किया और मंच से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
गिरिराज सिंह ने कहा कि "एक जिन्ना तो गया लेकिन कई जिन्ना अभी भी मौजूद हैं।" उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि समाज को इन ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में चर्चा में रही फिल्म ‘बंगाल फाइल्स’ का भी जिक्र किया और कहा कि लोगों को इतिहास से सबक लेना चाहिए।
मंत्री के इस बयान ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। जहां समर्थकों ने उनकी बात का समर्थन किया, वहीं विपक्षी दलों ने इसे चुनावी नफरत फैलाने वाला बयान बताया है।
👉 बिहार की राजनीति और नवरात्रि से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।