मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। टेटियाबंबर प्रखंड के एक विद्यालय में छात्रों से लकड़ी ढुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बच्चे अपने छोटे-छोटे हाथों में बड़े-बड़े जलावन की लकड़ियां उठाकर स्कूल परिसर के रसोई घर के पास रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह लकड़ी मिड-डे मील बनाने के लिए लाई गई थी।
स्थानीय लोगों ने मामले को गंभीर बताते हुए सवाल उठाया है कि जब बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल बुलाया जाता है तो उनसे श्रम क्यों करवाया जा रहा है। अभिभावकों ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है।
वहीं, शिक्षा विभाग ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और छात्रों से काम कराने जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
👉 बिहार की शिक्षा व्यवस्था और समाज से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।