पटना। बिहार में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है। ताजा मामला सरपंचों से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायती राज पदाधिकारी (DPRO) के साथ ऑनलाइन मीटिंग का लिंक बताकर कई सरपंचों को मैसेज भेजा जा रहा है।
सरपंच जैसे ही उस फर्जी लिंक पर क्लिक करते हैं, उनके बैंक खाते से रुपए गायब हो जाते हैं। ठग खुद को अधिकारी बताकर सरपंचों को मीटिंग में शामिल होने का दबाव डालते हैं और लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं।
अब तक कई सरपंचों के खाते से हजारों रुपए उड़ाने की बात सामने आई है। मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई है। अधिकारियों ने सभी प्रतिनिधियों को अनजान लिंक पर क्लिक न करने और संदिग्ध कॉल या मैसेज से सतर्क रहने की अपील की है।
👉 साइबर ठगी और बिहार की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।