पटना। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में मतदाता सूची की जांच-पड़ताल तेज कर दी गई है। इसी क्रम में नरकटियागंज प्रखंड में 43 नेपाली नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज मिले हैं। वहीं, सिकटा विधानसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आए हैं।
प्रशासन ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए संदिग्ध मतदाताओं को नोटिस भेजकर भारतीय नागरिकता का प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा है। बताया जा रहा है कि सत्यापन के बाद ही ऐसे नामों को सूची में बरकरार रखने या हटाने का निर्णय लिया जाएगा।
चुनाव आयोग लगातार मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने पर जोर दे रहा है ताकि किसी भी बाहरी नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में शामिल न रह सके।
👉 बिहार चुनाव और मतदाता सूची से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।