दरभंगा जिले के राघोपुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। मंच और सभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोर-उचक्कों ने कई महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र उड़ा लिए।
गहने गायब होने का अहसास होते ही पीड़ित महिलाएं मौके पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं। घटना के बाद सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय पुलिसकर्मियों ने चोरी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक चोरी गए गहनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
राजनीतिक सभा में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
👉 बिहार की ताज़ा घटनाओं और राजनीति की खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।