समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम दिल दहला देने वाली वारदात हुई। बंगाल के रहने वाले एक मसाला कारोबारी के किराए के मकान में बदमाश घुस गए और लूटपाट को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने घर से करीब 4 लाख रुपये नगद और गहनों की लूट की। इस दौरान जब कारोबारी की पत्नी ने प्रतिरोध करने की कोशिश की, तो अपराधियों ने बेरहमी से रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में हैं।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा व न्याय मिले।
👉 ताजा अपडेट के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज