डेहरी। बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाहाबाद क्षेत्र में दस जिलों के चुनिंदा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में केवल सरकार बनाने का नहीं, बल्कि दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाने का चुनाव है।
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया कि शाहाबाद क्षेत्र की 80 प्रतिशत सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा है और राज्य की जनता को उनके नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए।
सभा में शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की सराहना भी की। वहीं, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर उन्होंने जमकर हमला बोला और इसे सिर्फ दिखावा करार दिया।
बिहार विधानसभा चुनाव और एनडीए की रणनीति से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।