बिहार के दरभंगा जिले से खबर है कि मेला देखने आए सीतामढ़ी के 9 लड़के रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में फंस गए। घटना में वे करीब 1 घंटे तक फंसे रहे और इस दौरान लिफ्ट के अंदर से ही पुलिस को फोन कर मदद मांगी।
स्थानीय अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लड़कों को लिफ्ट से बाहर निकाला। इस दौरान 3 लड़के बेहोशी की हालत में पाए गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी लड़कों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लिफ्ट की सुरक्षा व रख-रखाव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
👉 बिहार की लोकल खबरों और सुरक्षा से जुड़ी अपडेट्स के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।