बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे की उलझन अब खुलकर सामने आने लगी है। कांग्रेस और आरजेडी के बीच कुछ सीटों पर सहमति नहीं बनने के कारण कई जगहों पर “फ्रेंडली फाइट” की स्थिति बन गई है। इसी को लेकर पूर्णिया के सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने अपनी नाराज़गी जताई है।
पप्पू यादव ने कहा, “महागठबंधन में जो फ्रेंडली फाइट की स्थिति है, उसे सॉल्व करना चाहिए और जनता के सामने एकता का मैसेज देना चाहिए। मैं पहले से बोल रहा हूं कि फ्रेंडली फाइट का कोई औचित्य नहीं है, इसका गलत संदेश जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “एक-दो सीट ही क्यों... जो सीट कांग्रेस की है, उसपर आप (आरजेडी) कैसे फाइट करेंगे? क्यों आप उसपर चुनाव लड़ेंगे? यह बिल्कुल गलत है।”
पप्पू यादव के इस बयान से साफ है कि महागठबंधन के भीतर अभी भी सीट बंटवारे को लेकर मतभेद जारी हैं। वहीं, कांग्रेस और आरजेडी नेतृत्व इस विवाद को सुलझाने में जुटे हैं ताकि चुनाव प्रचार में किसी तरह की दरार न दिखे।
बिहार की राजनीति और चुनावी समीकरण की हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।