बिहार की सियासत एक बार फिर गरमाती नजर आ रही है। तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं।
वीडियो के जरिए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब जनता की बातों से पूरी तरह कट चुके हैं और उनके फैसले बिहार के हित में नहीं हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “सीएम की मानसिक हालत पर अब सवाल उठना लाज़मी है।”
तेजस्वी यादव ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के सहारे अपनी राजनीति चमका रही है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।
तेजस्वी के इस बयान के बाद सियासी गलियारे में हलचल मच गई है। जदयू नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव केवल ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
बिहार की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।