संवाद
पटना में शुरू हुई मेट्रो सेवा लोगों के लिए आधुनिक सफर की उम्मीद लेकर आई थी, लेकिन अब यह अनुशासनहीनता का केंद्र बनती जा रही है। पहले मेट्रो कोचों में रीलबाजों का कब्ज़ा दिखा — अब तो लोग बिना टिकट चढ़ने के नए जुगाड़ भी निकाल चुके हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि कई लोग टिकट स्कैनिंग बैरियर के नीचे से निकलकर अंदर जा रहे हैं। वहीं, मेट्रो स्टेशन की दीवारों और फर्श पर गुटखे के लाल दाग साफ दिख रहे हैं — जिससे साफ है कि ‘थूकबाजों’ ने भी मेट्रो को नहीं छोड़ा।
एक वीडियो में तो भीड़भरे कोच में एक लड़की भोजपुरी गाने पर डांस करती दिखी, जिससे यात्रियों में असहजता फैल गई। सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाओं की जमकर आलोचना हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि “क्या मेट्रो सफर के लिए बनी है या सोशल मीडिया कंटेंट शूट करने के लिए?”
फिलहाल प्रशासन ने नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और निगरानी कैमरों से निगरानी तेज़ करने की बात कही गई है।
मिथिला हिन्दी न्यूज