विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के वरीय नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के आवास पर जाकर मुलाकात की।
अमित शाह और नीतीश कुमार की यह बैठक करीब आधे घंटे चली, जिसमें माना जा रहा है कि एनडीए के सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी है और उम्मीदवारों की पहली सूची पर भी विचार किया गया है।
इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक हलकों में इसे एनडीए के अंदर तालमेल मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।