बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है। इसी बीच एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने बयान से सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा,
> “बातचीत चल रही है। ऐसे में मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं। जब तक मैं मंत्री हूं तब तक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है, तो मैं फिलहाल उसको देखने जा रहा हूं।”
चिराग पासवान का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब एनडीए के अंदर सीटों को लेकर मोलभाव तेज हो गया है। माना जा रहा है कि एलजेपी (आरवी) इस बार ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ी हुई है।
बिहार चुनाव और राजनीति से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।