केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर अब जेडीयू ने कड़ा रुख अपनाया है। जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा है कि गिरिराज सिंह को बोलते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र – “सबका साथ, सबका विकास” को याद रखना चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि बिहार चुनाव के समय इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा,
> “गिरिराज सिंह जैसे वरिष्ठ नेता से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं थी। प्रधानमंत्री जी हमेशा एकता, विकास और सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं। ऐसे में किसी वर्ग को ‘नमकहराम’ कहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
बता दें कि गिरिराज सिंह ने अरवल जिले में एक चुनावी सभा के दौरान मुसलमानों को ‘नमकहराम’ कहा था, जिसके बाद यह मामला गर्मा गया है। विपक्षी दलों ने भी चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर और सियासी हलचल जानने के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।