बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक राजनीतिक दल की प्रत्याशी चयन बैठक में रविवार को जमकर हंगामा और मारपीट हो गई। बताया जाता है कि बैठक में बैलेट पेपर के जरिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चल रही थी।
इसी दौरान बैलेट पेपर पर हस्ताक्षर को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में बुरी तरह भिड़ गए और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
बैठक स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आयोजकों को हस्तक्षेप करना पड़ा। बाद में वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
पार्टी ने पूरे प्रकरण की आंतरिक जांच की बात कही है और दोषियों पर कार्रवाई का संकेत दिया है।
बिहार चुनाव से जुड़ी हर ताज़ा अपडेट और राजनीतिक घटनाक्रम के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।