बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे की कवायद अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे का बेसिक फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है। अब केवल 1-2 सीटों के आगे-पीछे पर अंतिम सहमति बननी बाकी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार को भाजपा की शीर्ष स्तरीय बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें इस फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद एनडीए की ओर से औपचारिक घोषणा की जाएगी।
माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी भाजपा और जेडीयू लगभग बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि शेष सीटें सहयोगी दलों को दी जाएंगी। सीट बंटवारे के बाद उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा शुरू हो जाएगी।
एनडीए के भीतर यह सहमति ऐसे समय में बनी है जब विपक्षी गठबंधन और जन सुराज जैसी नई पार्टियां भी अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इससे राज्य की राजनीतिक तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव और एनडीए की रणनीति से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।