बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के परबत्ता से विधायक संजीव कुमार ने जदयू छोड़ने का फैसला किया है।
सूत्रों के मुताबिक, संजीव कुमार जल्द ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि यह कदम चुनावी माहौल में जदयू की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
संजीव कुमार के राजद में जाने से महागठबंधन को खासतौर पर खगड़िया और आसपास के इलाकों में मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, जदयू खेमे में इस खबर से नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ गई है।
👉 बिहार चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज।