बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का आत्मविश्वास लगातार बढ़ता दिख रहा है।
रविवार शाम डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर हुई महागठबंधन की बैठक के बाद सहनी मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा,
“इस बार राज्य में हमारी गठबंधन की सरकार बनेगी और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा।”
मुकेश सहनी पहले भी इस दावे को कई बार दोहरा चुके हैं, लेकिन रविवार को उनकी मुस्कान और आवाज में खास आत्मविश्वास झलक रहा था। उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव में उतर रहा है और जनता बदलाव चाहती है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत हुई है और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
बिहार चुनाव और महागठबंधन की सियासत से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ें – मिथिला हिन्दी न्यूज।