बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने रविवार को विपक्ष, खासकर लालू यादव के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार का विकास “चौथे गियर” में चल रहा है।
संजय झा ने कहा —
> “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के चौथे गियर में आगे बढ़ रहा है। अब यह चुनाव तय करेगा कि राज्य का विकास पांचवें गियर में जाएगा या फिर बैक गियर में लौटेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, जबकि जेडीयू-भाजपा गठबंधन जनता के सामने अपने काम और विकास के एजेंडे के साथ जा रहा है।
झा के इस बयान को राजनीतिक हलकों में महागठबंधन पर सीधा हमला माना जा रहा है, जिसमें जेडीयू यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार की सरकार ही स्थिरता और विकास की गारंटी है।
बिहार चुनाव और राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।