मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले को लेकर जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह एक बार फिर राजनीतिक घेराबंदी में आ गए हैं। घटना से दूरी बनाने के लिए दिया गया उनका खुद का बयान अब उनके लिए मुश्किल खड़ी करता दिख रहा है।
अनंत सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि वारदात के समय वह मौके पर मौजूद नहीं थे और उनका काफिला आगे बढ़ चुका था। लेकिन विपक्ष इस बयान को ही उनके खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाकर पेश कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि यदि वे मौके पर नहीं थे, तो फिर उनके काफिले के लोग घटना स्थल पर कैसे मौजूद थे?
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि चुनावी माहौल में यह मामला अनंत सिंह की छवि और संभावनाओं पर असर डाल सकता है। मोकामा सीट पर पहले से ही गर्म चुनावी जंग इस बयान के बाद और तेज हो गई है।
बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर और राजनीतिक अपडेट के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।