बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री चेहरे पर चल रही अटकलों को पूर्ण विराम देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री होंगे।
राजनाथ सिंह ने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय भटकाने वाली राजनीति कर रहा है, जबकि एनडीए सरकार बिहार को विकास के नए दौर में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर और तेज हो गया है। माना जा रहा है कि एनडीए के भीतर सीएम चेहरे को लेकर उठते सवालों का जवाब देकर राजनाथ सिंह ने रणनीतिक रूप से चुनावी समीकरण साफ करने की कोशिश की है।
बिहार चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।