बिहार चुनाव में मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां बाहुबलियों की सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।
बाहुबली सूरजभान सिंह ने इस बार अपनी पत्नी के लिए राजद (RJD) से टिकट लिया है। हाल तक सूरजभान रालोजपा में सक्रिय थे, लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने नया राजनीतिक दांव खेलते हुए राजद का रुख कर लिया।
वहीं दूसरी ओर एनडीए ने भी कमज़ोर उम्मीदवार नहीं उतारा है। मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह खुद मैदान में हैं। पहले चर्चा थी कि उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अब अनंत सिंह ने ही जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
ऐसे में मोकामा सीट पर चुनावी जंग बेहद हाई-वोल्टेज हो गई है—एक तरफ सूरजभान का प्रभाव और राजद का समर्थन, तो दूसरी ओर अनंत सिंह का जनाधार और जदयू-एनडीए की ताकत।
बिहार चुनाव की हर अपडेट और राजनीतिक ग्राउंड रिपोर्ट के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज