50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, भिखारी का भेष बनाकर काट रहा था फरारी


झुंझुनूं।
डेनिश बावरिया हत्याकांड में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी, मालसरिया गैंग के सरगना एवं सदर थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर दीपक मालसरिया को गिरफ्तार कर लिया है। फरारी के दौरान आरोपी पुलिस से बचने के लिए भिखारी का भेष धारण कर जयपुर सहित अन्य शहरों के मंदिरों के सामने भीख मांगकर जीवन यापन कर रहा था।

एएसपी देवेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक मालसरिया आर्थिक तंगी के चलते दर-दर भटक रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि वह जयपुर स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर के सामने फटे-पुराने कपड़ों में, सिर के आधे बाल मुंडवाकर भीख मांग रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने दो दिन तक सादे कपड़ों में रेकी की। पहचान सुनिश्चित होने पर टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला
19 अक्टूबर 2025 को मालसरिया गैंग के सरगना दीपक मालसरिया और उसके एक दर्जन से अधिक साथियों ने चूरू बाइपास पर शराब ठेके के सामने कार में बैठे धनूरी थाना क्षेत्र के जीत की ढाणी निवासी डेनिश बावरिया उर्फ नरेश कुमार का अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट कर उसे गांव के जोहड़ में पटक दिया। गंभीर हालत में डेनिश को पहले बीडीके अस्पताल और फिर एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दिल्ली व ऋषिकेश में भी काटी फरारी
पुलिस के अनुसार, दीपक मालसरिया ने जयपुर के अलावा दिल्ली और ऋषिकेश में भी मंदिरों के सामने भीख मांगकर फरारी काटी। नए आपराधिक कानूनों के डर से किसी परिचित ने उसकी मदद नहीं की, जिससे वह पूरी तरह कंगाल हो गया। आरोपी के खिलाफ कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी टीम में सीओ सिटी गोपालसिंह ढाका, कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार नील सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

देश, अपराध और कानून व्यवस्था से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.