बंगाल/मध्यप्रदेश।
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और देश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर तीखा और विवादित बयान दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
नवनीत राणा ने कहा कि यदि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का निर्माण किया गया, तो वह एक लाख राम नाम की ईंट लेकर स्वयं वहां जाएंगी। उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाओं की संभावना जताई जा रही है।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाओं को देखकर भी कोई खुद को सेक्युलर कहता है, तो आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी हालात बिगड़ सकते हैं। नवनीत राणा ने कहा, “हम सेक्युलर नहीं हैं, हम हिंदू हैं।”
पूर्व सांसद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि बंगाल को बांग्लादेश जैसे हालात से बचाना है, तो ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि बांग्लादेश या अन्य मुस्लिम देशों में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है, तो भारत में रहने वाले अल्पसंख्यकों को भी इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
नवनीत राणा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, इस मामले पर अब तक तृणमूल कांग्रेस या पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
देश, राजनीति और समाज से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज