पटना।
बिहार में अवैध जमीन और बालू कारोबार के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 19 जमीन और बालू माफियाओं की करीब 55 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्तियां जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजा है। इस सूची में दानापुर के पूर्व राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई टिंकू उर्फ पिंकू यादव का नाम भी शामिल है।
ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राज्य में अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत कार्रवाई के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आठ भू-माफियाओं की लगभग 40 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त करने का अलग से प्रस्ताव भी ईडी को भेजा गया है। इन संपत्तियों में जमीन, मकान, फ्लैट और अन्य अचल संपत्तियां शामिल हैं, जिन्हें अवैध बालू खनन, जमीन हड़पने और गैरकानूनी लेन-देन से अर्जित बताया गया है।
ईओयू के अनुसार, इन माफियाओं के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों, वित्तीय लेन-देन की जांच और संपत्ति के स्रोतों की गहन पड़ताल के बाद यह कार्रवाई की गई है। राज्य सरकार का स्पष्ट संदेश है कि अवैध कारोबार और काले धन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी नाम सामने आ सकते हैं तथा कार्रवाई का दायरा और बढ़ेगा। इससे अवैध बालू खनन और जमीन माफियाओं पर प्रभावी रोक लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है।
बिहार की ताज़ा और विश्वसनीय खबरों के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज