बिहार की राजनीति में इन दिनों परिवारवाद को लेकर हलचल तेज हो गई है। एनडीए की सहयोगी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के भीतर ही अब विरोध के स्वर सामने आने लगे हैं। बाजपट्टी से रालोमो के विधायक रामेश्वर महतो ने पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का खुला आरोप लगाया है।
विधायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि राजनीति में सफलता “सच्ची नीयत और दृढ़ नीति” से मिलती है, न कि परिवार को आगे बढ़ाने से। उन्होंने पार्टी में कार्यकर्ताओं और विधायकों की नाराजगी की बात भी सामने रखी। पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा कि जब कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया था, उस समय वे किसी सदन के सदस्य भी नहीं थे, जिससे असंतोष और बढ़ गया।
रालोमो के भीतर इस तरह की नाराजगी सामने आने से एनडीए खेमे में भी राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। आने वाले दिनों में यह विवाद पार्टी संगठन को किस दिशा में ले जाएगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
बिहार की राजनीति और ताज़ा अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।