जदयू प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। नीरज कुमार ने बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि तेजस्वी यादव के विदेश भ्रमण के दौरान उनके साथ हिस्ट्रीशीटर रमीज नेमत खान भी गए हुए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले पर पुलिस से कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।
नीरज कुमार ने पत्र में कहा है कि उन्हें यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मिली है। उन्होंने बताया कि रमीज नेमत खान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले का रहने वाला है और वह हत्या के मामले में पूर्व में गिरफ्तार भी हो चुका है। ऐसे व्यक्ति का नेता प्रतिपक्ष के साथ विदेश यात्रा पर जाना गंभीर चिंता का विषय है।
जदयू नेता ने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था और राज्य की छवि को देखते हुए पुलिस को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।
बिहार की राजनीति और ताजा घटनाक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।