नालंदा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नालंदा में स्थित ह्वेनसांग मेमोरियल कॉम्पलेक्स का दौरा किया और इसकी सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि नालंदा में ह्वेनसांग मेमोरियल कॉम्पलेक्स को देखकर वे बेहद प्रभावित हुए।
शशि थरूर ने लिखा, “यह उल्लेखनीय संग्रहालय पूरी तरह से सातवीं शताब्दी के उस असाधारण यात्री और विद्वान के जीवन और यात्रा को समर्पित है, जिन्हें हम भारतीय ह्वेनसांग के नाम से जानते हैं।” उन्होंने कहा कि यह स्थल भारत-चीन के ऐतिहासिक और बौद्धिक संबंधों की जीवंत झलक प्रस्तुत करता है।
ह्वेनसांग मेमोरियल कॉम्पलेक्स नालंदा की ऐतिहासिक विरासत को संजोए हुए है और बौद्ध दर्शन, शिक्षा तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान की परंपरा को दर्शाता है। शशि थरूर की इस टिप्पणी के बाद यह स्मारक एक बार फिर चर्चा में आ गया है और देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
बिहार और नालंदा से जुड़ी ऐसी ही अहम खबरों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।