अगर आपकी गाड़ी का गलत ई-चालान कट गया है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए न तो परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाने होंगे और न ही लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। बिहार परिवहन विभाग ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए त्रुटिपूर्ण ई-चालान के निरस्तीकरण और संशोधन के लिए ऑनलाइन शिकायत सुविधा शुरू कर दी है।
ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया
परिवहन विभाग ने इस सुविधा को लागू करने के लिए एनआईसी (NIC) को निर्देश दिया है। अब वाहन मालिक echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परिवहन सचिव ने दी जानकारी
बिहार के परिवहन सचिव राज कुमार ने बताया कि गलत तरीके से कटे ई-चालान को लेकर अब
चालान निरस्त (कैंसिल) कराने
या उसमें संशोधन कराने
की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गई है।
किन मामलों में मिलेगा लाभ?
गलत वाहन नंबर पर चालान
गलत जगह या समय का चालान
नियमों के विपरीत कटा ई-चालान
ऐसे मामलों में लोग ऑनलाइन आवेदन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद संबंधित स्तर पर जांच कर निर्णय लिया जाएगा।
यह सुविधा लागू होने से लोगों का समय बचेगा और अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी।
सरकारी सुविधाओं और बिहार की हर अहम खबर के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।