भाजपा छोड़कर राजद में शामिल हुए पीरपैंती (भागलपुर) के पूर्व विधायक ललन पासवान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चूहों का आतंक। ललन पासवान ने ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में चूहा मारते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
ललन पासवान ने वीडियो के साथ रेलवे की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में चूहों की वजह से यात्री परेशान हैं और यह स्थिति रेलवे में मेंटेनेंस, हाउसकीपिंग समेत अन्य कामों के निजीकरण का नतीजा है।
फर्स्ट एसी में चूहे काट रहे यात्रियों को
ललन पासवान ने बताया कि वे गुरुवार रात बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में पटना से भागलपुर की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान कोच में बड़े-बड़े चूहे घूम रहे थे और यात्रियों को काट रहे थे।
उन्होंने कहा,
> “जब फर्स्ट एसी जैसी प्रीमियम बोगी में चूहों का यह हाल है, तो स्लीपर, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोचों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।”
रेलवे व्यवस्था पर उठे सवाल
पूर्व विधायक ने रेलवे प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर गंभीरता नहीं बरती जा रही है। चूहों की समस्या से यात्रियों में डर और नाराजगी दोनों है।
यह वीडियो सामने आने के बाद रेलवे की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
बिहार और रेलवे से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।