भागलपुर जिले के नवगछिया में गुरुवार शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में एनएच-31 पर टावर चौक के पास हुई, जहां बदमाशों ने युवक को गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय किसान पिंटू कुमार के रूप में हुई है, जो भवानीपुर का ही रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश है। पिंटू कुमार दो भाइयों में बड़ा था और अविवाहित था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पिंटू के पिता जवाहर यादव पिछले दो महीनों से जेल में बंद हैं। भैंस चराने को लेकर उनका पड़ोसी से विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट का आरोप लगने के बाद उन्हें जेल भेजा गया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश का बदला पिंटू की हत्या कर लिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
👉 बिहार की ताज़ा क्राइम खबरों और भागलपुर से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज