बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। सदन की नई बैठने की व्यवस्था के कारण लाइव प्रसारण के दौरान एक ही फ्रेम में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) और जदयू के परिवारवाद की झलक साफ दिखाई दी।
बैठक व्यवस्था इस तरह थी कि—
हम प्रमुख जीतनराम मांझी की समधन ज्योति मांझी और उनकी पतोहू व ज्योति मांझी की बेटी दीपा मांझी, दोनों एक ही लाइन में अगल-बगल बैठी दिखाई दीं।
रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता, उनसे दो लाइन आगे बैठे उनके मंत्री बेटे दीपक प्रकाश स्क्रीन पर दिखे।
स्नेहलता की दाहिनी ओर जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह और उनकी पत्नी व लोजपा सांसद वीणा सिंह की बेटी कोमल सिंह भी कैमरे में कैद हो गईं।
इस अनोखे संयोग ने राजनीतिक गलियारों में परिवारवाद की बहस को फिर तेज कर दिया है। राजनीतिक दल जहां एक ओर मेरिट और जनसेवा की बात करते हैं, वहीं इस दृश्य ने सत्ता गलियारे में परिवार की बढ़ती पकड़ को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया।
📌 बिहार की राजनीति और विधानसभा की हर अपडेट के लिए पढ़ें—मिथिला हिन्दी न्यूज।