बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन में उस समय हल्की गर्माहट देखने को मिली जब राजद विधायक सर्वजीत कुमार ने राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे बुलडोजर अभियान को लेकर गृहमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधा।
राजद विधायक ने कहा कि “इनके पिताजी ने बड़े अरमान से राजा स्वरूप नाम सम्राट रखा था, पर इनके काम की वजह से पत्रकारों ने इनका नाम बुलडोजर बाबा रख दिया।”
उनका यह बयान सुनकर सदन में माहौल हल्का मुस्कुराहट से भर गया, जबकि सत्ता पक्ष के विधायक इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते भी दिखे।
बुलडोजर अभियान पर लगातार राजनीतिक टकराव
राज्य में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर पिछले कई दिनों से राजनीतिक बयानबाज़ी तेज है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार मनमाने ढंग से कार्रवाई कर रही है, जबकि सत्ता पक्ष का कहना है कि यह कार्रवाई कानून के मुताबिक और राज्यहित में की जा रही है।
गुरुवार की कार्यवाही में सर्वजीत कुमार के इस बयान ने एक बार फिर सदन का माहौल राजनीतिक नोकझोंक से भर दिया।
बिहार विधानसभा की बड़ी खबरों और राजनीति से जुड़े हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें — मिथिला हिन्दी न्यूज।