पटना में ऑटो रिक्शा के लिए जोनल परमिट व्यवस्था लागू होगी, जनवरी के अंत से शुरू होगा आवंटन


पटना जिले में ऑटो रिक्शा के संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जोनल परमिट व्यवस्था लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक, जनवरी के अंत तक ऑटो रिक्शा के जोन परमिट का आवंटन शुरू कर दिया जाएगा, जबकि आवेदन और आवंटन की पूरी प्रक्रिया में लगभग एक महीने का समय लगेगा। इसके बाद फरवरी या मार्च 2026 से नई व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा

फिलहाल पटना जिले में डीटीओ कार्यालय द्वारा ऑटो रिक्शा का परमिट शहरी और ग्रामीण आधार पर जारी किया जाता है। शहरी परमिट वाले ऑटो को पूरे शहर में परिचालन की अनुमति है, लेकिन नई जोनल व्यवस्था के तहत शहरी क्षेत्र को तीन जोन—ग्रीन, येलो और ब्लू में विभाजित किया गया है।

इस व्यवस्था के तहत कुल 22 हजार ऑटो रिक्शा को जोनल परमिट दिया जाएगा।

ग्रीन जोन में 10,299 ऑटो को मिलेगा परमिट

ग्रीन जोन में नाला रोड से पटना जंक्शन, बुद्ध स्मृति पार्क से खेमनीचक, गांधी मैदान, टाटा पार्क से पटना सिटी, टाटा पार्क से हनुमान नगर, गायघाट से राजेंद्र नगर स्टेशन व पटना सिटी, करबिगहिया हाजीपुर से हनुमान नगर और आईएसबीटी तक ऑटो का परिचालन होगा।

येलो जोन में 7,632 ऑटो चलेंगे

येलो जोन के अंतर्गत मल्टीलेवल पार्किंग से सगुना मोड़ और कुर्जी मोड़, रूपसपुर से दीघा, गांधी मैदान से दानापुर, बोरिंग रोड चौराहा, सगुना मोड़ से पटना जंक्शन, जीपीओ से दानापुर, आशियाना मोड़ से दीघा, दीघा पुल से सोनपुर और हाजीपुर तक ऑटो संचालन की अनुमति होगी।

ब्लू जोन में 4,134 ऑटो का संचालन

ब्लू जोन में जीपीओ से खगौल, अनीसाबाद गोलंबर से आईएसबीटी और करबिगहिया, फुलवारीशरीफ से जगदेवपथ, मीठापुर (गया लाइन गुमटी) से पुनपुन तथा अगमकुआं (शीतला मंदिर) से आईएसबीटी बैरिया तक ऑटो चलाए जाएंगे।

प्रशासन का मानना है कि जोनल परमिट व्यवस्था लागू होने से यातायात व्यवस्था बेहतर होगी, अनियंत्रित ऑटो परिचालन पर रोक लगेगी और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

बिहार और पटना की हर ताज़ा खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.