बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर भू-माफिया ने खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर कानून-व्यवस्था को कड़ी चुनौती दी है। घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ की है, जहां दहशत फैलाने की नीयत से बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कैंपस के गेट पर लगातार गोलियां चलाईं। यह फायरिंग व्यस्त सड़क के किनारे हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि जमीन मालिक ने पहले ही पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद रहे। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई खोखे बरामद किए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि महज तीन दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में भू-माफिया के सफाए का दावा किया था। जमीन मालिक ने उनसे भी इस मामले की शिकायत की थी। इसके बावजूद हुई इस वारदात ने प्रशासनिक दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर जांच तेज कर दी गई है।
👉 बिहार के अपराध, प्रशासन और ज़मीनी हकीकत की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहें—मिथिला हिन्दी न्यूज