राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र अक्सर अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। मामला बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन का है, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में दिखाई नहीं दिए।
तेजस्वी की गैरहाज़िरी पर मीडिया ने जब भाई वीरेंद्र से सवाल पूछा कि "आज तेजस्वी यादव क्यों नहीं आए?" तो विधायक का पारा चढ़ गया। सवाल से नाराज़ होकर उन्होंने बीच कैमरे पर ही पत्रकार से कह दिया—
"पगला गया है क्या?"
उनके इस प्रतिक्रिया के बाद राजनीतिक गलियारों में फिर से हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों तक, सभी इस बयान पर चर्चा कर रहे हैं। विपक्षी दल जहां इसे RJD की बौखलाहट बता रहे हैं, वहीं RJD समर्थक इसे मीडिया का "ग़ैर-ज़रूरी सवाल" कह रहे हैं।
शीतकालीन सत्र के दौरान तेजस्वी यादव की इस अनुपस्थिति को लेकर पहले से ही राजनीति गर्म थी, और भाई वीरेंद्र की प्रतिक्रिया ने इसे और तूल दे दिया है।
📌 बिहार राजनीति की हर ताज़ा अपडेट के लिए पढ़ते रहें—मिथिला हिन्दी न्यूज।