बिहार के मोकामा से विधायक अनंत सिंह से जुड़े एक पुराने आपराधिक मामले को लेकर उनके वकील सुनील कुमार ने अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह मामला वर्ष 2014 का है, जो पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था।
वकील सुनील कुमार के अनुसार, इस केस के सूचक राघवेन्द्र प्रताप सिंह हैं। एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि बंटू सिंह समेत चार लोग उनके घर में जबरन घुस आए थे। आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा था कि विधायक अनंत सिंह को 10 करोड़ रुपये पहुंचा दो, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इस मामले में रंगदारी मांगने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अनंत सिंह के वकील का कहना है कि यह एक पुराना मामला है और इसे लेकर अब कानूनी प्रक्रिया के तहत तथ्य सामने रखे जा रहे हैं।
👉 बिहार की राजनीति, अपराध और अदालत से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।