पटना के हथुआ हॉस्टल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 सुतली बम बरामद किए हैं। इसके साथ ही माचिस, छोटा कील, सुतली, पेट्रोल और बम बनाने की अन्य सामग्री भी भारी मात्रा में मिली है। बरामदगी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके से ही सौरभ कुमार, शुभम कुमार, सुमित कुमार, मोहित कुमार, दीपक कुमार, प्रणय सिंह और विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ये सभी बम बनाने और किसी बड़ी वारदात की तैयारी में जुटे हुए थे। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बम कहां इस्तेमाल किए जाने थे और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
फिलहाल पूरे हॉस्टल परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
👉 पटना समेत बिहार की हर बड़ी अपराध और सुरक्षा से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।