बिहार के सभी जिले में अब स्कूलों को लेकर लगी सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं। 19 जनवरी से जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं की पढ़ाई पूरी तरह सुचारू कर दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार में बीते दिनों प्रचंड ठंड और शीतलहर को देखते हुए एहतियातन स्कूलों में पाबंदी लगाई गई थी। खासकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं को 16 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया था। अब मौसम में आंशिक सुधार और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह प्रतिबंध समाप्त कर दिया है।
डीएम के आदेश के बाद अब शनिवार से सभी स्कूलों में नियमित समय सारिणी के अनुसार कक्षाएं संचालित होंगी। स्कूल प्रबंधन को भी निर्देश दिया गया है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरती जाएं।
स्कूल खुलने से अभिभावकों और विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है, वहीं शिक्षण कार्य भी दोबारा पटरी पर लौट आएगा।
👉 मौसम, शिक्षा और बिहार से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।