होली–दीवाली के बीच एक-एक दिन खुले रहेंगे विद्यालय, ठंड के चलते 5 जनवरी तक सभी स्कूल बंद
लखनऊ/उत्तर प्रदेश।
बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2026 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी कैलेंडर के अनुसार नए साल में कुल 33 दिन विद्यालयों में अवकाश रहेगा। हालांकि, होली और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के बीच एक-एक दिन विद्यालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर शिक्षक संगठनों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
परिषद द्वारा जारी विवरण के अनुसार होलिका दहन का अवकाश 2 मार्च तथा होली का अवकाश 4 मार्च 2026 को रहेगा, जबकि 3 मार्च (मंगलवार) को विद्यालय खुले रहेंगे। इसी तरह दीपावली से जुड़े पर्वों में नरक चतुर्दशी व दीपावली का अवकाश 8 नवंबर, गोवर्धन पूजा 9 नवंबर और भैया दूज व चित्रगुप्त जयंती का अवकाश 11 नवंबर को निर्धारित किया गया है। इस दौरान 10 नवंबर (मंगलवार) को स्कूल खोले जाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि हरितालिका तीज/हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी (ललई छठ), जिउतिया व अहोई अष्टमी जैसे पर्वों पर अवकाश रहेगा। इसके अलावा पितृ विसर्जन की छुट्टी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं—दोनों को देय होगी।
वहीं शिक्षक संगठनों का कहना है कि बसंत पंचमी, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और सरदार पटेल जयंती जैसे राष्ट्रीय व सांस्कृतिक पर्वों पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित होते हैं, इसके बावजूद इन्हें अवकाश सूची में शामिल किया गया है, जो व्यवहारिक नहीं है।
इधर प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को सर्द पछुआ हवाओं के कारण कई जिलों में गलन बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार 34 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है और शीतलहर का प्रकोप अभी जारी रहेगा।
ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड से संबद्ध कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी 2026 तक बंद रखने का आदेश दिया है। प्रदेश के अधिकांश जिले इस समय शीतलहर की चपेट में हैं।
प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहिए
मिथिला हिन्दी न्यूज