मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ‘सात निश्चय-3’ के माध्यम से बिहार के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सात निश्चय-2 तक राज्य के हर क्षेत्र में बुनियादी विकास के मजबूत आधार तैयार किए जा चुके हैं। अब अगला चरण बिहार को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। गांव-गांव तक आधारभूत सुविधाएं पहुंचीं, जिससे आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया। सात निश्चय-3 में रोजगार सृजन, कौशल विकास, उद्योग, कृषि, तकनीक और युवाओं के अवसरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि नई योजनाओं के जरिए आर्थिक मजबूती, स्थायी विकास और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचे और बिहार देश के अग्रणी राज्यों की कतार में खड़ा हो।
👉 बिहार की राजनीति, विकास योजनाओं और सरकारी फैसलों की ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।