राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत 1485.85 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। इस राशि से वर्ष 2025-26 के लिए चयनित 789 विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस योजना का उद्देश्य छात्रों में आधुनिक शिक्षण पद्धतियों, कौशल विकास, नवाचार और तकनीकी साक्षरता को बढ़ावा देना है। चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग संसाधन, प्रयोगशालाओं का उन्नयन, कौशल आधारित शिक्षा और नवाचार को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को बदलते समय की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जा सकेगा।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह पहल छात्रों को केवल पाठ्यपुस्तक तक सीमित न रखकर व्यावहारिक ज्ञान, तकनीकी दक्षता और भविष्य के रोजगार योग्य कौशल से जोड़ने की दिशा में अहम साबित होगी। योजना के लागू होने से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को भी निजी स्कूलों जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
👉 शिक्षा और बिहार से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।