संवाद
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अतिक्रमण के खिलाफ कथित बुलडोजर कार्रवाई को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि उनके विभाग की ओर से किसी भी तरह की बुलडोजर कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। न ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और न ही नगर विकास विभाग ने इस तरह की कोई पहल की है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि इस पूरे मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है और इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही अतिक्रमण हटाने से संबंधित नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि यदि कहीं किसी स्तर पर कोई खामी रही है, तो उसकी समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार कानून और नियमों के दायरे में रहकर ही अतिक्रमण से जुड़े मामलों में निर्णय लेगी, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो।
देश और बिहार की हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहिए मिथिला हिन्दी न्यूज