बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में डीएसपी के यहां काम करने वाली मेड (दाई) की मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित एक अपार्टमेंट की है, जहां लिफ्ट के गलियारे (पैसेज) में गिरने से 60 वर्षीय पुनीता देवी की जान चली गई।
मृतका की पहचान दरभंगा जिले के अशोक पेपर मिल इलाके के विशनपुर निवासी पुनीता देवी के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ महीनों से उक्त अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 में रह रहे पटना में पदस्थापित एक डीएसपी के यहां काम कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, पुनीता देवी अपार्टमेंट के पांचवें फ्लोर से कपड़े लेकर नीचे आ रही थीं। इस दौरान लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर थी। उन्होंने लिफ्ट को ऊपर बुलाने के लिए बटन दबाया। आरोप है कि लिफ्ट आने से पहले ही उसका गेट खुल गया। गेट खुला देख पुनीता देवी ने अंदर कदम रखा, लेकिन लिफ्ट मौजूद नहीं थी, जिससे वह सीधे नीचे गिर गईं।
हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और लिफ्ट में तकनीकी खराबी व मेंटेनेंस में लापरवाही की भी जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था और लिफ्ट संचालन को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
👉 मुजफ्फरपुर समेत बिहार की ताज़ा और भरोसेमंद खबरों के लिए पढ़ते रहें मिथिला हिन्दी न्यूज।