देश के चर्चित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ी कानूनी अपडेट सामने आई है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में तेजस्वी यादव की याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने आईआरसीटीसी घोटाले में ट्रायल कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के तहत आरोप तय किए जाने को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सीबीआई से जवाब मांगा है।
हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि इस मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी। इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि पहले ही इस घोटाले को लेकर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है।
अब सबकी निगाहें 14 जनवरी की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह साफ हो सकेगा कि तेजस्वी यादव को इस मामले में कोई राहत मिलती है या नहीं।
👉 बिहार और देश की राजनीति से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें – मिथिला हिन्दी न्यूज।